24.1 C
Delhi
Tuesday, December 5, 2023

यूपी के इस जिले का नाम बदलकर होगा “हरिगढ़”

यूपी के इस जिले का नाम बदलकर होगा “हरिगढ़”

# सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास, कैबिनेट की मंजूरी बाकी

नई दिल्ली।
तहलका 24×7
            उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर “हरिगढ़” करने के प्रस्ताव को नगर निगम की बैठक में सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। अब इस प्रस्ताव को आगे शासन को भेजे जाने की तैयारी है। महापौर प्रशांत सिंघल ने बताया कि मंगलवार बैठक में एक पार्षद संजय पंडित द्वारा एक प्रस्ताव अलीगढ़ को “हरिगढ़” करने का रखा गया था। जिसको सर्वसम्मति से सभी पार्षदों ने पास करा दिया। अब इसे आगे शासन को जल्द ही भेजा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द शासन इसे संज्ञान में लेकर अलीगढ़ के नाम को हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरी करेगा।

# केशव प्रसाद ने दिए थे नाम बदलने के संकेत

बता दें 21 अगस्त को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अलीगढ़ जिले का दौरा किया किया था। उस दौरान ही उन्होंने अलीगढ़ का नाम बदलने के संकेत दे दिए थे। भाषण के दौरान उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘कल्याण सिंह बाबू जी अमर रहें’ के नारे लगाए। इसी दौरान उन्होंने एक बार बोला कि अरे “हरिगढ़” वालो, तेज आवाज में बोलो ‘जय श्रीराम’ इस पर सभा में मौजूद लोगों ने तेज आवाज में नारा बुलंद किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35815431
Total Visitors
314
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर

हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर हरदोई, लखनऊ। तहलका 24x7            ...

More Articles Like This