यूपी ग्लोबल एसोसिएशन फॉर फिजियोथैरेपी का द्वितीय कांफ्रेस सम्पन्न
जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
यूपी ग्लोबल एसोसिएशन फॉर फिजियोथैरेपी का द्वितीय कांफ्रेस अवध पैरामेडिकल कालेज में रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मौजूद जिले भर से आए फिजियोथैरेपिस्ट को वक्ताओं ने विस्तृत जानकारी देते हुए नई तकनीक के विषय पर काम करने के लिए प्रेरित किया।

कांफ्रेस को बतौर चेयरमैन डा. वरुण गौंड़, को- चेयरमैन डा. निखिल साहू के अलावा डा. मयंक पुष्कर, डा. मेहुल, डा. बुद्धदेव नाथ, डा. सुनील भट्ट आदि ने संबोधित किया। कालेज के संस्थापक डा. राम अवध यादव व डा. शकुन्तला यादव सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा. आकाश राय, डा. अनूप मिश्र, डा. नवनीत कृष्णा, डा. शशि आनंद, डा. अनिल, डा. भूपेश, डा. श्रुति, डा. उत्सव आदि मौजूद रहे।