राइस मिल में मिल मालिक ने लगाया फांसी, मौत
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार स्थित एक राइस मिल में उसके मालिक का फंदे पर लटकता शव देख सनसनी फैल हई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच में जुटी रही।
क्षेत्र के टेकारी, डिहिया गांव निवासी राकेश सिंह (50) की उसके घर से लगभग 400 सौ मीटर दूर गुलजारगंज बाजार में राइस मिल है। गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे राइस मिल में पंखे पर रस्सी के सहारे मिल मालिक का शव लटकता देख वहां सनसनी फैल गई।
आनन-फानन में शव उतारकर स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों के अनुसार ज्यादा कर्ज के बोझ के चलते वह कुछ दिनों से परेशान दिख रहे थे।कर्ज देने वाले लगातार पैसा अदा करने का दबाव बना रहे थे। जिसे वह नहीं झेल पाए और अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी पूर्णिमा सिंह व घर के अन्य सदस्य रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।
मृतक की दो बेटी एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बेटी कानपुर में पढ़ाई कर रही है। बेटा आकाश सिंह लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है। मृतक के छोटे भाई राजेश सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।