राज्यमंत्री ने किया श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जनपद की दुर्गा पूजा समितियों की एकीकृत संगठनात्मक शक्ति की केंद्रीय कमेटी श्रीदुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन शनिवार देर रात मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, अध्यक्ष मंगलदेव आदि ने फीता काटकर व मां दुर्गा के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर किया।

तदुपरांत पं. रजनीकांत द्विवेदी व निशाकांत दिवेदी द्वारा संयुक्त रुप से मंत्रोच्चारण के साथ मंत्री गिरीश चंद्र यादव जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व अध्यक्ष द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने समिति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि पुलिस प्रशासन से सहयोग की महा समिति ने जो अपेक्षाएं की है उसे पूरी तरह से पूरा किया जाएगा।

डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने मां भगवती और कोतवाली पर विराजमान प्रभु हनुमान को शीश झुकते हुए कहा कि हम सभी का नैतिक कर्तव्य की हम नवरात्र में मां की सेवा करें। मां की सेवा से ही आज हम इस स्थान पर पहुंच सके हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने महासमिति और मां दुर्गा के प्रति अपनी आस्था आस्था और प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह पूरी तरह से महासमिति के लोगों के साथ है।

शारदीय नवरात्र में किसी को कोई दिक्कत ना हो। शहर में साफ सफाई की व्यवस्था और जो भी महा समिति की मांग है उसे पूरा किया जाएगा। सभी लोग मिलजुल कर त्योहार को मनाएं, जिससे कि जनपद की गंगा जमुना तहजीब कायम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष मनीष देव ने अपने संबोधन में कहां की महासमिति 46 सालों से लगातार काम कर रही है।

कहीं किसी प्रकार की शहर में अव्यवस्था नहीं हुई। जिला प्रशासन का सहयोग लगातार मिल रहा है।इस अवसर पर रविंद्र सिंह ज्योति, अवनींद्र तिवारी, मयंक द्वारा माता के जागरण और भक्तिमय गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया।