राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक को शिक्षकों ने किया सम्मानित
पिंडरा, वाराणसी।
जितेंद्र जायसवाल
तहलका 24×7
पिंडरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय फूलपुर के प्रधानाध्यापक डॉ कुँवर पंकज सिंह को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलने पर मंगलवार को शिक्षकों द्वारा सम्मान किया गया।प्राथमिक विद्यालय सुरही के प्रांगण में फूलपुर न्यायपंचायत के तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षको द्वारा डॉ कुँवर पंकज सिंह को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व पेन देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उन्होंने इस उपलब्धि को शिक्षकों को समर्पित करते हुए बिना शिक्षकों के आशीर्वाद और सहयोग से सम्भव नहीं था। वहीं शिक्षक डॉ अनिल दुबे ने कविता के माध्यम शिक्षकों शिक्षण कार्य को ऊँचाई पर ले जाने आह्वान किया। अध्यक्षता सर्वेश सिंह संचालन मायाशंकर व पप्पू गिरी तथा स्वागत प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध यादव ने किया। इस दौरान एआरपी अजय सिंह, कमलेश कुमार, रामकृपाल यादव, सतीश सेठ, मनबोध सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ अशोक पाल, अर्जुन राम, अविरल चतुर्वेदी, मोहन पाल, दुर्गेश नंदनी, कल्पना गुप्ता समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।