रायबरेली : अतुल सिंह को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर हुआ भव्य स्वागत
रायबरेली।
उमानाथ यादव
तहलका 24×7
कांग्रेस पार्टी द्वारा अतुल सिंह को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर विधानसभा ऊंचाहार के चंडरई, बाबूगंज, सेमरी तिराहा, ऊंचाहार आदि जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ऊंचाहार में ब्लाक अध्यक्ष शम्भू पाल के नेतृत्व में श्री सिंह का स्वागत किया गया।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद सोनिया गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रतिनिधि के.एल शर्मा ने जो विश्वास हम पर जताया है उस पर मैं खरा उतरूँगा। 2024 में राहुल गाँधी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनने जा रही है। सरकार बनते ही देश व प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। मौजूदा भाजपा सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है।गांव, गरीब, किसान, नौजवान, झुग्गी-झोपड़ियो में रहने वाले लोगों की चिन्ता सिर्फ कांग्रेस पार्टी एवं गाँधी परिवार ही करता है। गाँधी परिवार ने ही देश का विकास कार्य है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष शम्भू पाल, शिव कुमार पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, मो.आजम खान, शाजू नकवी, न्याय पंचायत अध्यक्ष विनोद मौर्या, तेज बहादुर सिंह, गोलू अग्रहरि, पप्पू मिश्रा, राकेश यादव, बृजेश यादव, मोहम्मद अनवर खान, कल्लू महताब, रामप्रताप साहू, मो. इदरीश, आविदा बेगम, महावीर प्रसाद, तेजभान सिंह, मो हारून, विमलेन्द्र बाजपेई, अमित सिंह, जय सिंह, संतोष कुमारी, रेखा विश्वकर्मा, राम जी, अमृतलाल गौतम आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।