24.1 C
Delhi
Thursday, November 6, 2025

रायबरेली : एचआईवी पॉजिटिव समूह के लोगों को वितरित किया गया कंबल

रायबरेली : एचआईवी पॉजिटिव समूह के लोगों को वितरित किया गया कंबल

रायबरेली।
उमानाथ यादव
तहलका 24×7
विहान केयर सपोर्ट इंदिरा नगर में एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों की एक सामुदायिक आधारित संगठन रायबरेली में कार्यरत है जिसका नाम इलाहाबाद नेटवर्क फॉर लिविंग विद एचआईवी एड्स समिति है। जो कि बिहान प्रोग्राम के अंतर्गत कार्यरत है रायबरेली केयर सपोर्ट सेंटर के अंतर्गत 1050 एचआईवी के साथ जी रहे लोगों को निशुल्क दवा प्राप्त हो रही है और इसे निरंतर चलाने के उद्देश्य के लिए तथा सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से संस्था निरंतर कार्यरत है।

सांसद सोनिया गांधी के जन्मोत्सव के अवसर पर कांग्रेस पार्टी की सहयोग से पीएल एचआईवी समूह के लोगों को 100 कंबल वितरित किया गया। रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के जन्मोत्सव के अवसर पर ग्रुप के सभी सदस्यों ने सोनिया गांधी का आभार प्रकट किया और उनके दीर्घायु की होने की कामना किया। संस्था की प्रोजेक्ट डायरेक्टर नीलम पटेल ने संस्था के बारे में बताया कि किस प्रकार से संस्था मरीजों की सहायता करती है संस्था का मुख्य उद्देश्य पीएल एचआईवी के साथ जी रहे लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना है और उन्हें भेदभाव से बचाना है।समय- समय पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के उद्देश्य से को संस्था 2006 से रायबरेली जिले में कार्यरत है। कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा के अगुवाई में यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी और शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से प्रोजेक्ट डायरेक्टर नीलम पटेल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सत्य प्रकाश चौधरी, हेल्थ चैंपियन साधना सिंह, हेल्थ प्रमोटर रंजना कुरील उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This