25.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

रायबरेली : समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किए गए अभिनव यादव 

रायबरेली : समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किए गए अभिनव यादव 

रायबरेली। 
उमानाथ यादव 
तहलका 24×7
            नवचेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश एवं पंचवटी विकास समिति लालगंज के संयुक्त तत्वाधान में काशी हिंदू  विश्वविद्यालय बीएचयू के छात्र अभिनव यादव को बैचलर ऑफ़ आर्ट ऑनर्स परीक्षा विषय भूगोल में प्रथम स्थान आने पर विश्वविद्यालय परिसर वाराणसी में आयोजित दीक्षांत समारोह में भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार पद्मश्री अजय कुमार सूद कुलाधिपति न्यायाधीश गिरधर मालवीय कुलपति सुधीर कुमार जैन के हाथों गोल्ड मेडल मिलने पर छात्र अभिनव का सम्मान उसके पैतृक गांव पूरे बिंदा सिंह मजरा दतौली कोरीहर में प्रमुख शिक्षाविद रामसनेही यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
जिसमें छात्र को समाज गौरव सम्मान एवं पंचवटी सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज के  भूगोल विभाग पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ एमडी सिंह सिंह ने कहा कि अभिनव यादव को गोल्ड मेडल मिलना क्षेत्र एवं जनपद के लिए गर्व का विषय है इसलिए जरूरत है कि समाज के लोग इस बात की प्रेरणा लें और मन में संकल्प करें कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी और उच्च तथा समाज के लोगों के कल्याण लिए प्रेरणादाई शिक्षा दिला कर राष्ट्र का कल्याण करें। पंचवटी संस्था के कोषाध्यक्ष पूर्व प्रवक्ता रामगुलाम सविता ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही देश  समाज में जागरण पैदा किया जा सकता है।
नवचेतना जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ अंबेडकर कहा करते थे कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वही दहाड़ेगा कार्यक्रम को अन्य लोगों के अलावा समाजसेवी जेपी यादव, प्रमोद पासवान, विनोद यादव, अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष शेर बहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, राजेश यादव, एडवोकेट विनोद यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र यादव, शिक्षक नेता मनोज पांडे, अभिनव यादव, सुनील पाल, प्रकाश चंद्र, अंजनी मौर्य, अविनाश, विनोद पासवान, राजेंद्र यादव, शिवनाथ यादव, सूर्य प्रताप सिंह, आशीष पटेल, हंसराज यादव, उदय बाजपेई, पत्रकार उमानाथ यादव, सोमनाथ, दीपक कुमार, राम प्रताप आदि ने छात्र अभिनव को आशीर्वाद दिया एवं समारोह को संबोधित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन नवचेतना जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव एडवोकेट ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This