राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों का हुआ स्वागत
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत कुलपति प्रो. वंदना सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव, महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. विजय प्रताप सिंह एवं प्राचार्य डॉ. अल्केश्वरी सिंह के मार्गदर्शन में चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा पंजाब में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बयालसी पी.जी. कॉलेज जलालपुर के स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण उपरांत वापसी पर स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय एकीकरण प्रशिक्षण शिविर मे स्वयं सेवकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता, प्रभुता, देश प्रेम, देश सेवा एवं अपनी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए रखने के लिए युवाओं को प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। पायल विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सिंह व विकास महाविद्यालय की ओर से इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए। महाविद्यालय परिवार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और गौरवशाली पल है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अखिलेश चन्द्र सेठ, डॉ. संजय नारायण सिंह, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगत नारायण सिंह, सोमारु राम, कृष्ण कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, डॉ. सुनील कुमार मौर्य, प्रमेय कुमार सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, संतोष कुमार सोनकर, सोमारू दादा, विनय कुमार शर्मा, बफाती अली, मनोज कुमार यादव, युधिष्ठिर आदि उपस्थित रहे।