राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
# निबन्ध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया जागरूक
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कॉलेज में आर.बी.एस.के. टीम द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम प्रभारी चिकित्साधिकारी सोंधी के नेतृत्व में शनिवार को कॉलेज में आर.बी.एस.के. टीम द्वारा किया गया।
जागरूक कार्यक्रम में तम्बाकू नियंत्रण के सन्दर्भ में पेटिंग, निबन्ध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को मोमेंटों और प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों के आस-पास दीवार पर तम्बाकू मुक्त का बैनर और पोस्टर भी लगाए गए।
इस दौरान डॉ. फैज़ान अंसारी ने तम्बाकू सेवन और धूम्रपान से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आज का युवा नशे के आगोश में डूबते जा रहा है। जिसे बचाने की जरूरत है। इसके लिए हम सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है।
अपने जीवन में नशे को त्याग कर सफल जीवन जीने का प्रयास करें, जो समाज के लिए भी एक मिशाल बन सके।इस अवसर पर अवधेश कुमार तिवारी, रश्मि सेठ, राधेश्याम टण्डन, विनीता मौर्या मुख्य रूप से उपस्थित रहे।