29.1 C
Delhi
Thursday, July 4, 2024

रासेयो का विशेष शिविर संपन्न 

रासेयो का विशेष शिविर संपन्न 

शाहगंज, जौनपुर। 
एम. ई. खान 
तहलका 24×7 
           क्षेत्र के तालीमाबाद सबरहद स्थित फरीदुल उल हक मेमोरियल पीजी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मौलिश्री चित्रवंशी और विशिष्ट अतिथि डॉ. मारिया फारूकी रहीं। दोनों ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी और लोगों को इसके लिए जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया।
सात दिनों तक चले विशेष शिविर के समापन समारोह में डॉ. मौलिश्री चित्रवंशी ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा हम सभी को सर्वाइकल कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. मारिया फारुकी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं द्वारा आम लोगों और महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति आसानी से जागरूक किया जा सकता है।
प्राचार्य डॉ. तबरेज़ आलम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के जरिए समाज की सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में मतदाता जागरूकता, शैक्षिक जागरूकता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, नशा मुक्ति, डिजिटल साक्षरता और साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अनामिका पांडेय, ओमप्रकाश चौरसिया, डाॅ. पूजा रानी और उप प्राचार्य डॉ. निजामुद्दीन समेत तमाम स्टाफ मौजूद रहे। अन्त में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने आभार ज्ञापित किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिल्ली में पक्ष-विपक्ष के लिए संसद बनी अखाड़ा, यूपी कैबिनेट में अपने ही शीत युद्धरत

दिल्ली में पक्ष-विपक्ष के लिए संसद बनी अखाड़ा, यूपी कैबिनेट में अपने ही शीत युद्धरत # देश की संसद में...

More Articles Like This