26.1 C
Delhi
Wednesday, February 19, 2025

रिसर्च में भाषा का बहुत बड़ा महत्व होता है : प्रो. सूद

रिसर्च में भाषा का बहुत बड़ा महत्व होता है : प्रो. सूद

# संकाय भवन में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
              वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में चल रहे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के सातवें दिन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो साप्ताह के कार्यशाला को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हिमाचल प्रदेश से आए प्रोफेसर विशाल सूद ने प्रतिभागियों को क्वालिटेटिव रिसर्च के गुर बताए।
उन्होंने कहा कि रिसर्च में भाषा का बहुत बड़ा महत्व होता है। कहा समाज के विभिन्न मूल समस्याओं का समाधान उनकी दिशा-दशा क्वालिटी रिसर्च के माध्यम से सहज और समग्र रूप से समझा जा सकता है। क्वालिटेटिव रिसर्च कई शैक्षणिक विषयों में विनियोजित, पारंपरिक रूप से सामाजिक विज्ञान साथ ही बाज़ार अनुसंधान और अन्य संदर्भों में जांच की एक विधि है। क्वालिटेटिव रिसर्च में शोधकर्ताओं का उद्देश्य मानवीय व्यवहार और ऐसे व्यवहार को शासित करने वाले कारणों को गहराई से समझना है। इसके लिए बड़े नमूनों की बजाय छोटे नमूनों पर संकेंद्रित नमूनों की आधार पर ही सम्यक दृटिकोण प्रदान करता है। क्लालिटेटिव डाटा एनालिसिस विधि की टेक्निक को विस्तार से समझाया।
प्रो. अजय प्रताप सिंह ने विषय विशेषज्ञ का परिचय कराया। डॉ. मनोज पांडेय ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। डॉ. अनु त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।प्रतिभागियों में दीपक कुमार दास, अयाज अहमद, कपिलदेव, वीरेंद्र साहू, सेनेट थामस, दया सिंधु, प्रतिमा मौर्य, विवेक मिश्रा ने सवाल पूछ अपनी जिज्ञासा शांत की।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन से सुप्रीम कोर्ट नाराज

मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन से सुप्रीम कोर्ट नाराज # अधिकारियों को जारी किया अवमानना का नोटिस, दो हफ्ते में मांगा...

More Articles Like This