रेल यात्री की तबियत बिगड़ी, मौत
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
दिल्ली से चलकर आजमगढ़ जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की अचानक तबियत बिगड़ने पर जीआरपी ने राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
आजमगढ़ जनपद के पवई थानान्तर्गत खैरुद्दीनपुर गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र दयाराम दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। बुधवार की सुबह स्थानीय स्टेशन से पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। साथ के यात्रियों ने हालत बिगड़ती देख इसकी सूचना रेलवे के कंट्रोल रुम को दिया।
शाहगंज स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने यात्री को उतारकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।