रोजगार मेला में 137 का चयन
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जलालपुर विकास खंड के सभागार में शुक्रवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 370 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 137 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया।खंड विकास अधिकारी जगदीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। ऐसे में विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला के द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनीष पाल ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, कौशल विकास मिशन, आईटीआई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है।
जलालपुर ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 09 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 137 अभ्यर्थियों का चयन किया।इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनीष पाल, मेला प्रभारी प्रभात पांडेय, अनूप पांडेय समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।