रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, यात्री, चालक व खलासी सुरक्षित
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
रविवार देर रात वाराणसी से अयोध्या जा रही सवारी से भरी रोडवेज बस और शाहगंज से जौनपुर की ओर जा रही ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा चौराहा स्थित पुलिस बूथ के पास हुआ। टक्कर में दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा, गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज अनिल पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने में जुट गए। टक्कर के बाद ट्रक का एक चक्का जाम हो गया, जिससे उसे हटाने में दिक्कत आई। बाद में दूसरी ट्रक की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को आगे बढ़वाया गया, तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री, चालक व खलासी पूरी तरह सुरक्षित हैं। देर रात का समय होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।








