लक्ष्य के सापेक्ष कम गड्ढों की खुदाई पर सीडीओ ने जताई नाराजगी
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7. सीडीओ हिमांशु नागपाल ने रविवार को पिंडरा विकास खण्ड के रसूलपुर ग्राम सभा में अमृत सरोवर में बृहद पौधरोपण अभियान शुरु किया। इस दौरान कम गड्ढों की खुदाई पर फटकार लगाई।सीडीओ रसूलपुर ग्राम सभा में पांच बीघे में अमृत सरोवर में 1230 गड्ढे के सापेक्ष मात्र 400 गड्ढे की खुदाई होने पर सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और दो दिनों के अंदर सभी गड्ढे होने तैयार कर पौधरोपण करने के निर्देश दिया।
इस दौरान सीडीओ ने बरगद, पाकड़ व पीपल के पौधों का पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की। प्रथम दिन 400 पौधों का रोपण किया। सीडीओ पौधरोपण के बाद आरसीसी सेंटर पर जाने वाले मार्ग को ठीक करने का निर्देश दिया, जिससे कूड़ा गाड़ी उक्त सेंटर पर पहुंच सके। इसके बाद रामेश्वर स्थित धर्मशाला का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, एडीओ सांख्यकी कैलाश यादव, प्रधान कैलाश यादव व सेक्रेटरी आदि उपस्थित रहे।