लोन दिलाने के नाम पर महिला ने की 60 हजार रुपये की ठगी
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
तिलवारी गांव निवासी एक महिला ने बैंक से दो लाख ऋण दिलाने के नाम पर छह अलग अलग व्यक्तियों से 60 हजार रुपए ऐंठ लिया। आरोप है कि अपना पैसा मांगने पर महिला द्वारा दुष्कर्म और छिनैती के फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रही है। डरे सहमें पीड़ितों ने शनिवार को थाने में महिला के खिलाफ तहरीर दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने मामले को रफादफा कर दिया गया।
बदलापुर क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी अंकुर गौतम से 20 हजार, घनश्यामपुर के सोनू सेठ से 12 हजार, खुटहन गांव निवासी रईस अहमद, पवन प्रजापति, किरन पत्नी अजय यादव, पूनम पत्नी संजय और शेरापट्टी के सोनू यादव से सात-सात हजार रुपए महिला ने लोन दिलाने के नाम पर ऐंठ लिया। पीड़ितों ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि लगभग एक वर्ष पूर्व तिलवारी गांव निवासी जालसाज महिला ने उन्हें कैशपार्क व फिनो बैंक से दो-दो लाख ऋण दिलाने का भरोसा दिया था। बदले में उनसे हजारों रुपए एडवांस में ले लिया।
कई माह तक ग्राहकों को बहाना बनाकर टरकाती रही। जैसे तैसे पूरा एक साल बीत गया। लेकिन बैंक से ऋण नहीं मिला। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि पैसा वापसी के लिए दबाव बनाने पर महिला उन्हें छिनैती या दुष्कर्म के फर्जी केस में फंसा देने की धमकी दे रही है। पीड़ितों के तहरीर देने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर मामले की जानकारी ली गई। पैसा वापस करने की एक तिथि मुकर्रर कर सभी को थाने से घर भेज दिया गया।