वक्फ बिल के लिए जेपीसी का गठन
# ओवैसी व इमरान मसूद सहित 31 सांसदों को मिली जगह
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
संसदीय कार्य और अल्पसंख्य मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ बिल 2024 पेश किया था। जिसके बाद लोकसभा में इसको भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेस और सपा ने कहा था कि यह बिल सरकार अपने समर्थकों को खुश करने के लिए लेकर आई है।
बिल को मुस्लिम विरोधी बताता गया। उसके बाद सरकार ने इसको जेपीसी (संयुक्त संसदीय कमेटी) के पास भेजने का निर्णय लिया। वक्फ बिल 2024 के लिए सरकार ने जेपीसी का गठन कर दिया है। इसमें 31 सांसदों को जगह दी गई है, जिसमें जगदंबिका पाल, गौरव गौगोई, असददुद्दीन ओवैसी, इमरान मसूद सहित 31 सांसदों को जगह दी गई है। इसमें 21 लोकसभा सांसद हैं और 10 राज्यसभा सांसद हैं।