वाराणसी : अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ के तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़
# एक करोड़ की हेरोइन व 14 लाख नकदी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी।
तहलका 24×7
अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकठिया बेसो नदी पुलिया (एनएच 31) के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग वाराणसी, बिहार और राजस्थान के हैं। इनके पास से खरीद बिक्री करते समय एक किलो मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रुपये है) और 14 लाख रुपये नगद बरामद किया है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र के मुताबिक इस गिरोह का मास्टरमाइंड अजय कश्यप शहर कोतवाली क्षेत्र के ददरीघाट निवासी है, हालांकि उसका वर्तमान पता वाराणसी में फ्लैट नंबर 403 टावर नंबर 03 श्रीराम नगर कालोनी मडुआडीह रेलवे स्टेशन के पास है। वह दूर बैठे-बैठे पूरे नेटवर्क को संचालित करता है। साथ ही इस कार्य में अपने बेटे अभय कश्यप व अन्य सहयोगी राजकमल उर्फ कमल साहनी, शिवम प्रताप सिंह को शामिल किया है। इन लोगों के माध्यम से वो मादक पदार्थ की खरीद बिक्री अंतर्राज्यीय स्तर पर कराता है।
12 दिसंबर को राजस्थान के हेरोइन तस्कर बागचन्द तंवर उर्फ भागचंद निवासी ग्राम दुर्जनपुरा थाना घाटोली जिला झालावार राजस्थान को एक किलोग्राम हेरोइन की डिलीवरी करनी थी। अजय कश्यप के कहने पर अभय कश्यप, राजकमल उर्फ कमल साहनी व शिव प्रताप सिंह दो बाइक से एनएच 31 बेसो नदी पुलिया के पास हाई-वे पर मंगलवार की शाम 6:45 बजे पहुंचे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस ने हेरोइन खरीद बिक्री करते समय रंगे हाथ पकड़ लिया गया। तस्करों के पास से एक किलो हिरोइन व 14 लाख रुपये नगद बरामद हुआ। जबकि मौके का फायदा उठाकर अभय कश्यप बाइक से फरार हो गया। पूछताछ में हेरोइन तस्कर बागचंद ने बताया गया कि वह हेरोइन राजस्थान कोटा में ले जाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशे के आदी नए उम्र के पढ़ने वाले युवकों को बेच देता हैं। माल की डिलिवरी सुनसान स्थानों पर जाकर करते हैं।