23.1 C
Delhi
Tuesday, December 5, 2023

वाराणसी : स्तन कैंसर को रोकने में कारगर होगी बीएचयू में बनी दवा

वाराणसी : स्तन कैंसर को रोकने में कारगर होगी बीएचयू में बनी दवा

# बीएचयू में बनी दवा रूद्ररस का चूहों पर ट्रायल रहा सफल

वाराणसी।
तहलका 24×7
            स्तन कैंसर से ग्रसित मरीजों के इलाज में बीएचयू आयुर्वेद संकाय में बनने वाली दवा रुद्र रस कारगर साबित होगी। रसशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. देवनाथ सिंह गौतम और उनके शोध छात्र डॉ. मनोज दास ने जो शोध कार्य किया है, उसमें सफलता मिलने के बाद अब इस दिशा में काम आगे बढ़ गया है। जो दवा बन रही है, उसके चूहों पर ट्रायल सफल होने के बाद अब मरीजों को दवा देने का निर्णय लिया गया है।
बीएचयू अस्पताल में आने वाले स्तर कैंसर के मरीजों की अगर बात करें तो साल दर साल संख्या बढ़ती जा रही है। चिंता की बात यह है कि पहले यह बीमारी 50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को होती थी अब 30 से 50 साल वालों को भी बीमारी होने लगी है। आयुर्वेद संकाय के रसशास्त्र विभाग में आयुर्वेदिक दवाइयों के बनाए जाने पर शोध करने वाले प्रो. डीएन सिंह गौतम का कहना है कि इस समय कैंसर समाज के लिए एक गंभीर बीमारी होती जा रही है। इसका मॉडर्न मेडिसिन में भी इलाज है, लेकिन दवाइयों के दुष्प्रभाव का खतरा अधिक होने के साथ ही कीमती इलाज भी है। इसकी तुलना में आयुर्वेदिक औषधियां सस्ती और दुष्प्रभाव रहित होती है।

# रुद्र रस में सिंदूर, गौमूत्र सहित कई औषधियों का प्रयोग

प्रो. देवनाथ सिंह गौतम का कहना है कि रूद्र रस को पारद, गंधक से निर्मित रस सिंदूर, हीरक भस्म में पुनर्नवा स्वरस, चोलयी स्वरस, ताम्बुल स्वरस, निर्गुन्डी स्वरस, पिप्पली स्वरस और गौमूत्र की भावना देकर बनाया गया है। कैंसर सेल लाइन पर और चूहों में कैंसर उत्पन्न कर उन्हें इस दवाइयों को देकर ट्रायल किया गया है। करीब तीन महीने बाद देखा गया कि कैंसर का प्रभाव चूहों में कम हो गया। इस सुखद परिणाम के बाद अब इसका क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा। इसमें बीएचयू अस्पताल में आने वाली स्तन कैंसर के मरीजों को शामिल किया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35816427
Total Visitors
312
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर

हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर हरदोई, लखनऊ। तहलका 24x7            ...

More Articles Like This