विदेश मंत्री के दौरे से पहले पाकिस्तान में धमाका
# दो चीनी नागरिकों की मौत, ड्रैगन की सुरक्षा के लिए तय किया था अरबों का बजट
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
पाकिस्तान के कराची में बलूच विद्रोहियों ने चीनी काफिले पर बड़ा हमला बोला है। हमले में दो चीनी नागरिकों की मौत और तकरीबन 10 लोगों के घायल होने की खबर है। हमला स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे हुआ। बलूच लिबरेशन आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमला ऐसे समय में हुआ है, जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस्लामाबाद में होने वाले शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। वो 15 और 16 अक्टूबर को पाकिस्तान जाएंगे।


मिली जानकारी के मुताबिक, 45 अरब रुपये में से 35.4 अरब रुपये की राशि सेना को और 9.5 अरब रुपये की राशि नौसेना को विभिन्न उद्देश्यों के लिए दी जाएगी। वहीं चीन पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कई सीपीईसी प्राजेक्ट पर काम कर रहा है और 60 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश कर रहा है।

यह पूरा इलाका गैस व मिनरल से भरा हुआ है जिस पर चीन की नजर है। वहीं बलूच विद्रोही लगातार हमले और विरोध प्रदर्शन करके चीन के प्राजेक्ट का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने चीन को चेतावनी दी है कि वे बलूचिस्तान से दूर रहें।