विद्यालय की बैठक में प्रबंध समिति ने अभिभावकों से मांगे सुझाव
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सेंट जेवियर्स स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के संदर्भ में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय की निदेशक गरिमा जायसवाल एवं गौतम जायसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल के वातावरण एवं अभिभावकों की स्कूल के प्रति प्रतिक्रिया देखकर प्रसन्नता जताई और प्रबंधन व्यवस्था में जो भी खामियां हैं, उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया। निदेशक द्वय ने अभिभावकों से उनके सुझाव भी मांगे।
निदेशक ने सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य संदीप सिंह की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व में विद्यालय दिन प्रतिदिन उन्नति के पथ पर अग्रसर होता जा रहा है और शिक्षा के विभिन्न आयामों का प्रयोग करते हुए अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दीपावली के पर्व पर मिठाई एवं उपहार भेंट किया गया। सभी ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी।