22.1 C
Delhi
Wednesday, November 13, 2024

विद्यालय की बैठक में प्रबंध समिति ने अभिभावकों से मांगे सुझाव 

विद्यालय की बैठक में प्रबंध समिति ने अभिभावकों से मांगे सुझाव 

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
                सेंट जेवियर्स स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के संदर्भ में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय की निदेशक गरिमा जायसवाल एवं गौतम जायसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल के वातावरण एवं अभिभावकों की स्कूल के प्रति प्रतिक्रिया देखकर प्रसन्नता जताई और प्रबंधन व्यवस्था में जो भी खामियां हैं, उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया। निदेशक द्वय ने अभिभावकों से उनके सुझाव भी मांगे।
निदेशक ने सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य संदीप सिंह की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व में विद्यालय दिन प्रतिदिन उन्नति के पथ पर अग्रसर होता जा रहा है और शिक्षा के विभिन्न आयामों का प्रयोग करते हुए अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दीपावली के पर्व पर मिठाई एवं उपहार भेंट किया गया। सभी ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

देवउठनी एकादशी पर हुआ माहौल भक्तिमय, घरों और मंदिरों में पूजे गई माता तुलसी

देवउठनी एकादशी पर हुआ माहौल भक्तिमय, घरों और मंदिरों में पूजे गई माता तुलसी पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7       ...

More Articles Like This