विद्यालय के पास लगा कूड़े का अम्बार
# साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ की जा रही खानापूर्ति
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को नगर पंचायत कजगांव मुंह चिढ़ा रहा है। नगर पंचायत कार्यालय के ठीक बगल में स्थिति प्राथमिक विद्यालय के अगल-बगल कचरों का अम्बार लगा हुआ है। जिसके चलते आस-पास की हालत नारकीय बनी हुई है।

जहां एक तरफ उक्त नगर पंचायत में सफाई करने के लिए दर्जनों सफाई कर्मचारीयों की नियुक्ति कि गयी है वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी के द्वारा साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कि जा रही है। ऐसी स्थिति में देखा जाए तो सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वछता अभियान उक्त नगर पंचायत में पूरी तरह से यहां विफल देखने को मिल रहा है। देश के भविष्य कहे जाने वाले नौनिहाल जब विद्यालय पढ़ने आते हैं तो अगल-बगल लगी गन्दगी से विद्यालय के बच्चे भी परेशान रहते हैं। सफाई न होने के कारण लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं तथा लोग डेंगू, मलेरिया आदि तमाम घातक बीमारियां होने का डर बना है।

विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस प्रकार की समस्या के बारे में नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत कराने के बावजूद भी सफाई नहीं करायी जा रही है। समस्या से प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी कुम्भकर्णी निन्द्रा में लीन नजर आ रहे हैं।