विद्यालय में मनाया गया क्रिसमस डे
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के सेंट थामस इंटर कालेज के चर्च में फादर एंटोनी सामी के नेतृत्व में प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस पर विशेष प्रार्थना ईसाई समुदाय के लोगो ने की। इस दौरान कैलोरी यानी जन्मदिन के खास गीत गाते हुए शुभ सन्देश व बधाई घर घर जा कर सबको दी। प्रभु ईसा मसीह की झाकी चर्च की सजावट आर्कषण के केंद्र बनी रही।
फादर सामी ने सभी को प्रभु ईशू के जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई दी। इसके बाद क्रिसमस पार्टी में दिनभर कालेज के अध्यापकों, छात्रों, शुभचिंको का बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।