विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का आयोजन
# विद्यार्थियों ने 60 से अधिक मॉडलों का किया प्रदर्शन
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
सेंट जेवियर्स स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत झा और निदेशक प्रशांत गौरव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, अक्षय ऊर्जा, रोबोटिक्स, जल संरक्षण, स्वास्थ्य विज्ञान आदि विषयों पर 60 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए, जो आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। निदेशक प्रशांत गौरव ने बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में शोधात्मक दृष्टिकोण विकसित करते हैं और उन्हें नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने विशेष रुप से पर्यावरण आधारित मॉडलों की प्रशंसा की।

प्रदर्शनी में पहुंचे अभिभावकों व आगंतुकों ने बच्चों से उनके प्रोजेक्ट से जुड़े सवाल पूछे, जिनका विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य शशिकांत झा ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।








