विधायक के गनर को चाकू भोंककर कार्बाइन लूटने वाले सेना के भगोड़े को जनता ने पकड़ा..
# चलती ट्रेन में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ने छिंदवाड़ा में सर्राफ को मारी गोली
# इलाज के दौरान लखनऊ में हुई थी सिपाही की मृत्यु

सिपाही की हत्या एवं कार्बाइन की लूट से यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया था। रेलवे पुलिस के साथ ही यूपी पुलिस की अन्य इकाईयां सरगर्मी के साथ कारबाइन लूटने वाले की तलाश में जुटी हुईं थी, परंतु इस वारदात को अंजाम देने वाला सेना का भगोड़ा कारबाइन लिए न केवल आराम से टहल रहा था बल्कि कल दिन में वह कारबाइन लेकर मधयप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक वयापारी को लूटने पहुंच गया, मगर छिंदवाड़ा के व्यापारियों व जनता ने बहादुरी का परिचय देते हुए उसे न केवल धर दबोचा बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी की। पकड़ा गया संदीप यादव मेरठ की आर्मी यूनिट में तैनात था। संदीप फरवरी-मार्च 2022 में छुट्टी पर छिंदवाड़ा गया था, फिर वापस नहीं आया। कई बार सेना द्वारा सूचना देने के बाद वापस न आने पर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

बताया गया है कि संदीप छिंदवाड़ा में सर्राफ के यहां से लूट कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जनता ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लाठी डंडा लेकर उसे घेर लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के पास से लूटी गई कार्बाइन और जिस चाकू से गनर की हत्या की गई थी, बरामद हुआ है। छिंदवाड़ा के एसपी विनायक वर्मा के अनुसार संदीप यादव (32 वर्ष) के पास जो आईडी कार्ड मिला है, उसमें इसकी नायक रैंक है। जनता की पिटाई से घायल संदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बरामद 9 एमएम कार्बाइन से तीन फायर हुए हैं। छिंदवाड़ा पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यही सामने आ रहा है कि यह लूट करने ही बैग लेकर आया था।
