26.1 C
Delhi
Sunday, September 24, 2023

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

विधायक के गनर को चाकू भोंककर कार्बाइन लूटने वाले सेना के भगोड़े को जनता ने पकड़ा..

विधायक के गनर को चाकू भोंककर कार्बाइन लूटने वाले सेना के भगोड़े को जनता ने पकड़ा..

# चलती ट्रेन में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ने छिंदवाड़ा में सर्राफ को मारी गोली

# इलाज के दौरान लखनऊ में हुई थी सिपाही की मृत्यु

छिंदवाड़ा/लखनऊ। 
विजय आनंद वर्मा 
तहलका 24×7 
             सपा विधायक सुहेब अंसारी के गनर राकेश चौधरी को सुलतानपुर में चलती ट्रेन में चाकू मारकर 25 अक्तूबर को कार्बाइन लूटने वाले सेना के भगोड़े संदीप यादव को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में व्यापारियों एवं जनता की बहादुरी से कार्बाइन सहित पकड़ लिया गया। चाकू के हमले में घायल यूपी पुलिस के आरक्षी राकेश चौधरी की इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में 2 नवबंर को मृत्यु हो गई थी।
जनता ने बाइक से गिराकर जमकर पीटा

सिपाही की हत्या एवं कार्बाइन की लूट से यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया था। रेलवे पुलिस के साथ ही यूपी पुलिस की अन्य इकाईयां सरगर्मी के साथ कारबाइन लूटने वाले की तलाश में जुटी हुईं थी, परंतु इस वारदात को अंजाम देने वाला सेना का भगोड़ा कारबाइन लिए न केवल आराम से टहल रहा था बल्कि कल दिन में वह कारबाइन लेकर मधयप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक वयापारी को लूटने पहुंच गया, मगर छिंदवाड़ा के व्यापारियों व जनता ने बहादुरी का परिचय देते हुए उसे न केवल धर दबोचा बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी की। पकड़ा गया संदीप यादव मेरठ की आर्मी यूनिट में तैनात था। संदीप फरवरी-मार्च 2022 में छुट्टी पर छिंदवाड़ा गया था, फिर वापस नहीं आया। कई बार सेना द्वारा सूचना देने के बाद वापस न आने पर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

आरोपी के पास से बरामद हुआ चाकू

बताया गया है कि संदीप छिंदवाड़ा में सर्राफ के यहां से लूट कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जनता ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लाठी डंडा लेकर उसे घेर लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के पास से लूटी गई कार्बाइन और जिस चाकू से गनर की हत्या की गई थी, बरामद हुआ है। छिंदवाड़ा के एसपी विनायक वर्मा के अनुसार संदीप यादव (32 वर्ष) के पास जो आईडी कार्ड मिला है, उसमें इसकी नायक रैंक है। जनता की पिटाई से घायल संदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बरामद 9 एमएम कार्बाइन से तीन फायर हुए हैं। छिंदवाड़ा पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यही सामने आ रहा है कि यह लूट करने ही बैग लेकर आया था।

सिपाही राकेश चौधरी (फाइल फोटो)

# सर्राफ के पेट में गोली मारकर लूट का प्रयास…

छिंदवाड़ा की छोटी बाजार में चूना गली के पास सोहन ताम्रकार की दुर्गाश्री ज्वैलर्स नाम से दुकान है। ऊपर के फ्लोर पर वे रहते हैं। सोमवार सुबह सोहन दुकान में थे, इसी दौरान बदमाश बाइक से आया और सीधा दुकान में घुस गया। उसने गन और बैग दिखाते हुए सोहन से कहा कि जेवर इस बैग में डाल दो। सोहन ने मना किया तो उसने फायर कर दिए। एक गोली सोहन के पेट में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े, आरोपी ने उन पर भी फायरिंग कर दी। आरोपी दुकान से बाहर आकर बाइक स्टार्ट करने लगा। हाथ में गन होने की वजह से लोग दूर रहे। बदमाश ने 6 बार किक मारी, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इतने में लोगों ने लाठी-डंडे लेकर उस पर हमला कर दिया और उसे बाइक से गिराकर खूब पीटा। यूपी के सुल्तानपुर की पुलिस जल्द ही संदीप यादव को छिंदवाड़ा जाकर रिमांड पर लेगी। फिलहाल जनता की पिटाई से घायल संदीप के छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Total Visitor Counter

Total Visitors
33052237
118
Live visitors
3150
Visitors
Today

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ट्रेन में महिला सिपाही पर हमला करने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में मारा गया, दो घायल

ट्रेन में महिला सिपाही पर हमला करने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में मारा गया, दो घायल # अयोध्या में पुलिस...

More Articles Like This