विशालकाय अजगर देख लोगों में दहशत
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग पर स्थित आज़ाद नहर के समीप गुरुवार की सुबह एक विशालकाय अजगर दिखा। जिससे आस-पास के लोग सहम गए। लोगों ने इसकी सूचना वन-विभाग को दिया।
बताया जाता है कि आजाद नहर के समीप एक भयानक अजगर दिखाई दिया। अजगर देखते ही लोगों के शोर मचाने पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। किसी ने इसकी सूचना वन-विभाग को दे दिया। जब तक वन-विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक अजगर झाड़ी में घुस गया। टीम के काफी खोजबीन करने के बाद भी अजगर नहीं मिल सका, जिससे वन-विभाग की टीम खाली हाथ लौट गई।