विश्व रिकार्डधारी आकाश ने की खेल मंत्री से मुलाकात
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
साइकिलिंग के लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी खिलाड़ी आकाश यादव ने प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में क्षेत्र में खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी को लेकर चर्चा हुई।राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल के विकास और खिलाड़ियों की मदद के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि खेल से जुड़े अवसरों को बढ़ाने के लिए क्षेत्र में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
खिलाड़ी आकाश यादव ने बताया कि वो पवई आजमगढ़ निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वो इस समय शूटिंग की तैयारी चेन्नई से कर रहे हैं और ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। हाल ही में उन्हें चंडीगढ़ में आयोजित ओपन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
आकाश यादव ने कहा कि आप का बच्चा अगर खेल में आगे जाना चाहे, तो उसका पूरा सहयोग करें। मौजूदा दौर में खेलों में भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने खेलमंत्री से क्षेत्र में खेलों में कामयाबी के अवसर बढ़ाने की मांग की ताकि युवा खेलों की तरफ आकर्षित हों।