17.1 C
Delhi
Saturday, November 22, 2025

शराब तस्‍करी में चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

शराब तस्‍करी में चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

बलिया।
तहलका 24×7
              जिले में शराब तस्करी मामले में गोपाल नगर चौकी प्रभारी व शराब तस्करों के बीच चैटिंग और वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी ओमवीर सिंह ने जांच के बाद चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।थाना प्रभारी की संलिप्तता की जांच एएसपी कर रहे हैं। बिहार से सटे बैरिया, दोकटी, दुबहड़ व नरहीं क्षेत्र में तस्करी जोरों पर होती है। पुलिस आए-दिन धर पकड़ करती है।
बिहार से सटे रेवती थाने के गोपाल नगर चौकी के पास सरयू नदी के रास्ते शराब तस्करी की जाती है।तस्कर व चौकी प्रभारी का व्हाट्सएप चैट व वीडियो वायरल होने पर क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैसी की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभेन्द्र सिंह सहित चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अग्रिम विभागीय जांच व थानाध्यक्ष रेवती के भूमिका की जांच अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर द्वारा की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This