शादी का झांसा देकर प्रेमी ने किया गर्भवती
शादी से इनकार करने पर मामला पहुंचा थाने
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने आरोप लगाया है कि गर्भवती हो जाने पर प्रेमी शादी से इनकार कर रहा है। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल उक्त गम्भीर प्रकरण में आरोपी पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती इसी थाना क्षेत्र के ही दूसरे गांव में अपनी बुआ के घर रह रही थी। आरोप है की रिश्तेदार के पड़ोसी युवक से उसकी आंखें चार हो गयीं। धीरे धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ता गया।

इस बीच आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बंध भी बनाया। युवती के गर्भवती हो जाने के बाद प्रेमी ने अपना लड़का न होने की बात कह कर युवती से शादी से इनकार कर दिया और गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने लगा।

गुरुवार को मामला थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद थानाप्रभारी ने जांच के बाद कारवाई का भरोसा दिलाया।प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने कहा प्रकरण संज्ञान में आया है। लड़की के आरोपों की जांच की जा रही है। लड़का शादी के लिए तैयार हो गया है। जांच के बाद आवश्यक कारवाई की जाएगी।