शादी समारोह मे पहुंचे युवक की पल्सर बाइक को चोरों ने किया पार
जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की बजाज पल्सर बाइक को चोरों ने पार कर दिया। भुक्तभोगी ने बाइक चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी लेकिन कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिससे भुक्तभोगी ने आनलाइन एफआईआर दर्ज कराया है।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आलमगंज मोहल्ला निवासी सुंदर सेठ पुत्र स्व. प्यारे सेठ रविवार की रात शादी में शामिल होने के लिए बंधन मैरेज पहुंचे और अपनी बजाज पल्सर बाइक को मैरज लॉन की पार्किंग में खड़ा कर शादी समारोह म सम्मिलित हो गये। कुछ देर बाद जब वह घर जाने के लिए पार्किंग स्थल पर पहुंचे तो देखा कि उनकी बाइक यथा-स्थान पर नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने डायल 112 को सूचित किया और कोतवाली पहुंचें। कोतवाली पुलिस ने टरकाने की गरज से उन्हें वापस भेज दिया। भुक्तभोगी ने थक-हारकर आनलाइन प्राथमिकी दर्ज करायी है।