शार्ट सर्किट से दुकान और मकान में भीषण आग, लाखों का सामान खाक
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
चंदवक के पतरही बाजार स्थित जनरल स्टोर में शार्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान समेत तीन मंजिला मकान आग का गोला बन गया। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफ़ल नहीं होने पर फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने घंटों मसक्कत के बाद आग को काबू किया। लेकिन, तबतक गृहस्थी के सामान पूरी दुकान जलकर खाक हो गई।

पीड़ित के अनुसार घटना में 25 लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।रविवार सुबह विजय चौरसिया के परिवार के लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे रहे। इसी दौरान साढ़े आठ बजे मकान के दूसरे तल पर रखे स्टेपलाइजर में शार्ट सर्किट होने से आग की लपटें उठने लगी। परिवार के लोग जबतक बुझाने को दौड़े तबतक इन्वर्टर भी चपेट में आ गया।

लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन को दी। कुछ देर के बाद पहुंची अग्निशमन टीम के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन पूरा मकान और नीचे जनरल स्टोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार घटना में 25 लाख रुपये से अधिक नुकसान का अनुमान है। गनीमत है कि दुकान का बीमा है।