शाही पुल के नीचे काली मंदिर होने के प्रमाण के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
# मंदिर नही खुला तो चलेगा बड़ा अभियान: अंबुजानंद महाराज
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
गोमती नदी पर बने शाहीपुल के नीचे काली माता मंदिर होने के दावे को लेकर हिंदूवादी संगठनों द्वारा कोतवाली परिसर का घेराव करते हुए मंदिर को खोलने की मांग की गई। वहीं अब यह मामला काफी तेजी से जोर पकड़ रहा है। भारी संख्या में हिंदू मंदिर को खोलने की मांग कर रहे हैं।
शुक्रवार को इसको लेकर अम्बुजानंद ने शहर से लेकर गांव तक हस्ताक्षर अभियान चलाया है। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ शहर में आने जाने वाले लोग भी इस अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर कर रहे हैं। वहीं इस अभियान को बल देने के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विमल सिंह ने इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की है।
उनका कहना है कि यहां एक विशाल मां काली का मंदिर है जो मुगलों के समय बंद कर दिया गया था, बाद में खोला गया था। पुनः नदी में पानी भरने के कारण कुछ लोगों कि वहां डूबने से घटना हुई थी इस कारण मंदिर बंद कर दिया गया। अब वहां पर अच्छे ढंग से गोमती नदी के तट का घाट बनकर तैयार हो गया है। ऐसे में मां काली के मंदिर को खोल देना चाहिए, जिससे हम लोग पूजा अर्चना कर सकें। यदि प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है तो हम इससे बड़ा आंदोलन चलाएंगे।