शिक्षकों और छात्रों को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण
पिंडरा, वाराणसी।
जितेंद्र जायसवाल
तहलका 24×7
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेबीएस) टीम द्वारा पिंडरा ब्लाक के नेशनल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बालक- बालिकाओं और टीचर्स को कार्डियक पल्मोनरी रिसेक्सिटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल रामाश्रय सिंह ने किया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान आरकेबीएस टीम ने बताया कि हमारे देश में आज मरने वालों में हार्टअटैक की संख्या अधिक है। इसलिए सभी छात्रों और टीचरों को सीपीआर की ट्रेनिंग लेने की जरूरत है। जिससे हम अपने आस-पड़ोस, विवाह या जिम में अगर किसी को हार्ट अटैक आ जाए तो कम से कम प्राथमिक उपचार दे सकें। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा के आरबीएसके टीम डॉ अनिल कुमार, डॉ अनुपम सिंह, डॉ अफरोज अहमद, डॉ दिनेश कुमार गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार, रविंद्र चौरसिया और पूनम रही।