शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, अब खिलाएंगे दवा
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र मंगारी पर नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एबेंडाजोल की खुराक और सावधानी के बाबत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. वरुण कुमार व नोडल मेडिकल अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने शिक्षकों से सावधानी बरतने के साथ एक से दो वर्ष के बच्चों को एबेंडाजोल की आधी गोली तथा दो से 19 वर्ष के छात्र छात्राओं को एक गोली खिलाने के निर्देश दिया। वही 10 अगस्त को चलने वाले अभियान के दौरान छूटे बच्चो को 14 अगस्त को खिलाने की जानकारी दी। इस दौरान बरते जाने वाली सावधानी के बारे में बताता गया।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए बीईओ विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि परिषदीय स्कूलों का एक भी बच्चा नही छूटना चाहिए। तभी प्रशिक्षण की सार्थकता होगी। संचालन एआरपी वीरेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान दर्ज़नो शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।