शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन सम्भव: डा. अरुण सिंह
# दो महाविद्यालयों 275 छात्रों को वितरित किया गया स्मार्ट फोन
शाहगंज, जौनपुर।
एम. ई. खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के अब्दुल अज़ीज अंसारी पीजी कॉलेज मजडीहा व राजकीय महिला महाविद्यालय नई आबादी में सोमवार की सुबह कुल 275 छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
अब्दुल अजीज अंसारी पीजी कालेज में बतौर मुख्य अतिथि धर्म संस्कृति संगम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डाॅ. अरुण सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। तकनीकी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि कम्प्यूटर युक्त शिक्षा से ही देश विश्वगुरु बन सकता है। सरकार की इस पहल से पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं को अध्यन में मदद मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबन्धक कहकशा खान ने किया। संचालन प्रवक्ता मो. अतहर खान ने किया। अंत मिर्ज़ा ज़फ़र बेग ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. नूर तलत की अध्यक्षता में स्नातक उत्तीर्ण 90 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र, छात्राओं के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर डाॅ. रवि प्रकाश, प्रो. संजय कुमार, प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो. अजय शुक्ला, प्रो. रमेश चंद, डाॅ. आनंद कुमार सिंह, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, मन्नान अहमद, हाफिज वसीम, प्रधान सैय्यद नदीम, डा. सलीम खान, डा. एनपी उपाध्याय, प्रधानाचार्य डॉ. नौशाद अहमद, डॉ. तस्लीमा बानो, डॉ. चिरंजीव यादव, आमिर सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।