संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में युवाओं ने निकाली देव दर्शन साइकिल यात्रा
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाए जा रहे शताब्दी वर्ष के अंतर्गत युवाओं द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को नगर से समैसा गांव तक देव दर्शन साइकिल यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के संयोजक ईशान जायसवाल राम के नेतृत्व व कार्यक्रम संयोजक धीरज पाटिल के संयोजन में उक्त यात्रा नगर के स्वामी विवेकानंद तिराहे से प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर समैसा ग्राम सभा स्थित बाबा ननकूदास की कुटी पर पहुंची। यहां पर आयोजित गोष्ठी को मुख्य वक्ता शिव नारायण एवं संयोजक ईशान जायसवाल राम ने संबोधित किया। नगर संघचालक दिलीप और बाबा रामअचल दास महाराज ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र, समाज और संस्कृति के संरक्षण एवं सेवा के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में नगर प्रचारक रवि, सह संघचालक श्रीराम, नगर कार्यवाह हनुमान अग्रहरि सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। समैसा प्रधान अभिषेक गौतम व कौड़िया प्रधान चंद्रेश चौधरी के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। अंत में साइकिल यात्रा संयोजक धीरज पाटिल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।








