संयुक्त पुलिस आयुक्त ने नेवादा में लगाई चौपाल
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. जे एजिलरसन फूलपुर थाना क्षेत्र के नेवादा पंचायत भवन पर पहुंचे। जहां चौपाल लगाकर 45 मिनट तक लोगों की समस्या को सुनी।चैपाल की सूचना होने के चलते पहले से ही ग्रामीणों का जमावड़ा लगा देख उन्होंने हौसला अफजाई की और कहा कि खुद और समाज की समस्या के प्रति लोगों को जागरुक होना ही चाहिए।
इस दौरान नेवादा पंचायत भवन के रास्ते का मामला ग्रामीण कौशल सिंह ने उठाया तो नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है और फाइल का निस्तारण जल्द होगा। इसके अलावा नट बस्ती निवासी शंकर ने बताया कि नक्शे में रास्ता है लेकिन मौके पर नही। जिसपर नायब तहसीलदार को निर्देशित किया। चौपाल के दौरान पप्पू सिंह क्षेत्र में पेयजल और रास्ता का मुद्दा उठाया।
इस दौरान एक दर्जन मामले आये। जिसमें 8 मामले राजस्व व 4 पुलिस से सम्बंधित रहे।इस दौरान एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत/ सेक्रेटरी लालबहादुर के अलाव राजस्व, पंचायत व बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।