संवेदनशील होलिका दहन स्थलों का एसपी किया स्थलीय निरीक्षण
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
थाना जफराबाद अन्तर्गत शंकरपुर में होलिका दहन जो रेलवे पटरी के काफी नजदीक थी, जहाँ पुलिस अधीक्षक द्वारा बीती रात्रि स्थानीय लोगों से वार्ता कर होलिका दहन स्थल को रेलवे पटरी से दूर कराया गया। इसके अतिरिक्त थाना सरायख्वाजा अन्तर्गत दो संवेदनशील होलिका दहन स्थलों लाल दरबाजा व कर्रे पट्टी का भी निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया।