11.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए स्वेटर 

संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए स्वेटर 

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
              सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने सोमवार को 125 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किया। समैसा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। इस मौके पर बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किया गया।
संस्था की अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि जेसीआई शाहगंज सिटी ठंड के मौसम में हर वर्ष जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित करती है। इसी कड़ी में गुरुवार के समैसा स्थित प्राथमिक विद्यालय में 125 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद समाजसेवी मनोज अग्रहरि ने कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है और इस तरह के कार्यक्रम सभी को आयोजित कराने चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जरूरतमंदों की समस्याओं को कम करते हैं। साथ ही बच्चों को बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक आशीष सोनी ने भी सभी का आभार जताया। आयोजन में पूर्व अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा, दीपक जायसवाल, आशीष जायसवाल, सचिव आदित्य अग्रहरि, अमृता जायसवाल, बालाजी राव, रोहित गुप्ता, संदीप यादव, रौनक मोदनवाल, दुर्गेश चौरसिया, रुचि राव आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This