सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
पवई, आजमगढ़।
एके सिंह
तहलका 24×7
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पवई थाना क्षेत्र के रैदा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 197. 9 पर शनिवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।

मृतक वीर बहादुर निवासी ग्राम वीरभद्रपुर थाना मेहनगर, आजमगढ शनिवार को बाइक से आजमगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 197.9 माइल स्टोन पर पीली पट्टी के भीतर खड़ी ट्रक से टकरा गया।

मौके पर यूपीडा की गश्ती दल पहुंच कर एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।