सड़क हादसे में दरोगा और दो पुलिसकर्मी घायल
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरारी बाजार में सोमवार की भोर में कार अनियंत्रित होकर काली चौरा मंदिर से टकरा गई। जिसमें सवार अकबरपुर के एक दरोगा और दो सिपाही घायल हो गए। घायलों को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।हादसे में घायल उप निरीक्षक धनपाल वर्मा ने बताया कि रात में वह आरक्षी अवनीश कुमार यादव और विष्णु बघेल के साथ भदोही से लौट रहे थे।

अकबरपुर के भीटी थाने में तैनात उप निरीक्षक धनपाल वर्मा दो आरक्षी के साथ विभागीय काम से भदोही गए थे। वापस लौटते समय भोर में तीन बजे गोरारी बाजार में पहुंचे तो कार चला रहे अवनीश कुमार को झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नीम के पेड़ में बने काली चौरा मंदिर के चबूतरे से टकरा गई। हादसे के दौरान कार का अगला हिस्सा और मंदिर का चबूतरा क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल तीनों घायल खतरे से बाहर हैं।