सप्ताहभर पूर्व बनी सड़क धंसी, निर्माण कंपनी पर 50 लाख जुर्माना
वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7. सप्ताहभर पूर्व बनी सड़क धंसने के मामले में विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्माण करने वाली कंपनी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण की ओर से कंस्ट्रक्शन कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था। लेकिन, कार्यदायी संस्था की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई।
वीडीए सचिव डा. वेदप्रकाश ने बताया कि बीते शनिवार को सड़क पर वाहन धंसने का मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से समुचित जवाब नहीं दिया गया। जिसमें कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई की गई।
पर्यटन विकास के लिए सारनाथ में काम कराया जा रहा है। यहां सारे बौद्ध मंदिरों को सारनाथ मुख्य चौराहे पर संग्रहालय तक जोड़ने के तहत काम चल रहा है। मुख्य चौराहे से बरईपुर गांव की तरफ जाने वाली नवनिर्मित सड़क कोरियन मंदिर और गुलाबी मंदिर के लिए कुछ दिन पहले हीबनी थी। जिसे बनने के एक सप्ताह बाद ही सड़क पर वाहन धंस गया।