सब्जी विक्रेता की बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के गुरैनी बाजार में रविवार की रात घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गयी। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बग़ल में लगे सीसी टीवी कैमरे में चोरों की कारस्तानी कैद हो गई।
मुख्तार पुत्र नाजनैन जनपद आज़मगढ़ के निजामाबाद कस्बे के निवासी हैं। लगभग एक साल से वह क्षेत्र के गुरैनी बाजार में यूपी-बड़ौदा बैंक के पास परिवार के साथ किराए पर रहते हैं और सब्जी की दुकान चलाते हैं। नित्य की भांति वह घर के नीचे अपनी अपाची बाइक खड़ी किए थे। बीती रात चोरों ने लॉक तोड़कर बाइक लेकर फरार हो गए। सुबह वाहन स्वामी को जानकारी होने पर वह आवक रह गया।
पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।