सभासदों ने आईजी को सौंपा पत्रक, लगाई न्याय की गुहार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
पांच सभासदों ने कोतवाली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और रंजिशन दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने वाले युवक की शिकायत की। आईजी ने शिकायत पत्र लेकर उस पर जरुरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।
नगर पालिका परिषद शाहगंज के सभासद गणेश चौहान, अर्पित जायसवाल, श्रेयांश गुप्ता, रामप्रसाद मोदनवाल और अखिलेश यादव ने पुलिस महानिरीक्षक को भेजे गए पत्र में बताया कि नगर का ही एक युवक उन्हें धारा 376 के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है।सभासदों ने बताया कि राशन वितरण में धांधली की शिकायत इन लोगों ने जिलाधिकारी को की थी, जिसकी जांच के बाद कोटेदार का कोटा निरस्त हो गया था।
सभासदों के मुताबिक इसके बाद से कोटेदार का पुत्र उन सभी से रंजिश रखने लगा। उसने शिकायत वापस लेने को कहा और कुछ पैसे भी मांगे। ऐसा नहीं होने पर कोर्ट से आदेश कराकर उसने सभासदों के खिलाफ दो फर्जी मुकदमे भी करवा दिए। दोनों मुकदमे न्यायालय में लंबित हैं। इसके अलावा वो पुलिस से लगातार शिकायत करता है, जिसमें विवेचक द्वारा जांच के उपरांत सभासदगण हर बार निर्दोष पाए गए। इससे कोटेदार का पुत्र बौखला गया।
सभासदों का आरोप है कि उक्त युवक अब उन सभी को धारा 376 के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। इसमें युवक के पिता और उसकी पत्नी भी शामिल हैं। सभासदों ने पुलिस महानिरीक्षक से अपील लिया कि तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आईजी ने मामले की जांच कराने और उसी आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।