13.1 C
Delhi
Wednesday, February 19, 2025

सरकार बिजली के मुद्दे पर पूरी तरह फेल : सिराज मेंहदी

सरकार बिजली के मुद्दे पर पूरी तरह फेल : सिराज मेंहदी

# बिजली संकट से जूझ रहा खेतासराय नगर सहित समूचा इलाका

खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7.                                                            लोग जब सपने में भी नहीं सोच पा रहे थे बिजली के बारे में तब कलापुर गांव निवासी कांग्रेस नेता सैय्यद सिराज मेहंदी का आगमन होते ही निर्बाध गति से बिजली रहती थी, तब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन जाता था कि सिराज मेंहदी का आगमन हो चुका है। जबकि उन दिनों में लाइट का शेड्यूल एक सप्ताह रात और एक सप्ताह दिन की रहती थी।

विश्व गुरु का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार प्रदेश और केंद्र दोनों में है। डबल इंजन की सरकार जनता को मूलभूत सुविधा देने में पूरी तरह से फेल है। वर्तमान समय में खेतासराय कस्बा सहित आस-पास का इलाका भीषण बिजली संकट से जूझ रहा है। इस पर कोई जनप्रतिनिधि बोलने और कहने को तैयार नहीं है। जबकि इलाके के युवा रतजगा करने के लिए परेशान हैं। भीषण उमस भरी गर्मी में सभी बेहाल हैं।

बिजली की ताबड़तोड़ कटौती से लोग आजिज हो चुके हैं। जिससे व्यापार पर भारी असर देखने को मिल रहा है।नगर पंचायत खेतासराय सहित सबरहद, अरंद, बादशाही, अहीरों परशुरामपुर, सोंगर फीडरों को विद्युत सप्लाई अबतक के अपने न्यूनतम पायदान पर है जिससे ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ता इन दिनों भीषण बिजली संकट से जूझ रहे हैं। इसे लेकर लोगों में विभाग और सरकार के प्रति रोष है।

बिजली की आंख मिचौली से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं और उस पर भी मच्छरों का प्रकोप।नियमित बिजली नहीं मिलने के कारण व्यवसाय व खेती किसानी के कार्य पर भारी असर पड़ रहा है। लोग बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। उक्त बातें कांग्रेस नेता पूर्व एमएलसी सिराज मेहंदी ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या यही अच्छे दिन हैं। भाजपा सरकार सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बर्गलाना चाहती है, ताकि जनता अपने मुद्दों से भटकी रहे। इस अवसर पर सोनू, बृजेश, जौहर अब्ब्स, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

विश्वविद्यालय में वीर बहादुर सिंह को किया गया नमन

विश्वविद्यालय में वीर बहादुर सिंह को किया गया नमन जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका न्यूज नेटवर्क              ...

More Articles Like This