32.1 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025

सरिया लदे डीसीएम से पीछे से टकराई बस, दो की मौत आधा दर्जन घायल 

सरिया लदे डीसीएम से पीछे से टकराई बस, दो की मौत आधा दर्जन घायल 

बाराबंकी।
तहलका 24×7 
           बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़ी डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार बस की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि बस बाराबंकी से गोंडा जा रही थी। बस में दो दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसा जिले के मसौली थाना क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच हाई-वे पर बिंदौरा गांव के पास हुआ।
बुधवार की देर रात्रि लखनऊ से सवारी लेकर गोंडा जा रही प्राइवेट बस बिन्दौरा गांव के निकट पहले से सरिया लदी डीसीएम मे जा घुसी जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गयी तथा एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल हो गये, जिन्हे सीएचसी बड़ागांव सहित जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बिन्दौरा गांव के निकट सरिया से लदी डीसीएम नम्बर यूपी 78 जीटी 6003 खड़ी थी तभी लखनऊ से गोंडा जा रही यात्रियों से भरी शुक्ला बस सर्विस की प्राइवेट बस डीसीएम मे जा घुसी।
बाहर तक लदी सरिया बस को फाड़ती हुई यात्रियों तक पहुंची। तेज आवाज के साथ हुई दुर्घटना से गांव वाले इकट्ठें हो गये। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने बस मे बुरी तरह फंसे यात्रियों को बस से निकाल कर एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव व गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। चिकित्सको ने बस परिचालक अवधराज शुक्ला पुत्र रामलखन शुक्ला निवासी कांजेमऊ गोंडा सहित एक अज्ञात को मृत घोषित कर दिया।वहीं सीएचसी बड़ागांव में भर्ती 25 वर्षीय मरकामऊ निवासी मो जुबेर, बरियारपुर निवासी 25 वर्षीय शाकिर व 40 वर्षीय खादिम व अन्य यात्री ऋषभ मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आशुतोष मिश्र ने कहा कि गोंडा के शुक्ला बस सर्विस लखनऊ- बाराबंकी से यात्रियों को लेकर गोंडा जा रही थी, तभी आगे बिना संकेतक लगी डीसीएम जिसमे सरिया लदा था, उससे बस पीछे से टकरा गई। जिसमे मौके पर 2 की मौत हो गई। 6 गंभीर घायल हुए है, जिन्हें रेफर कर दिया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका...

More Articles Like This