सर्जरी कर पशु चिकित्सक ने भैंस का कराया प्रसव
फूलपुर, आजमगढ़।
तहलका 24×7
राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर पर तैनात पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने गुरुवार को सर्जरी कर भैंस का प्रसव कराया। प्रसव बाद दोनों को सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।

गौरतलब हो कि शाहगंज तहसील के नटौली गांव निवासी पशु पालक दसरथ भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान थे। बताया जा रहा है कि बच्चेदानी का मुंह न खुल पाने की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था, इसी बीच उसने डॉ. पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर भैंस का प्रसव कराया गया। प्रसव बाद जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।