सलमान खान के बाद अब किंग खान को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई।
तहलका 24×7
अब फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान खान के बाद शाहरुख खान को भी जाने से मारने की धमकी मिली। शाहरुख खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बांद्रा पुलिस स्टेशन में हड़कंप मचा है। शाहरुख खान के धमकी मामले में बांद्रा पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस को एक शख्स का कॉल आया है, जिसने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस के अनुसार शाहरुख खान को धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का बताया जा रहा है। जिसका नाम फैजान खान है।पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है, साथ ही इस बात का भी पता लगा रही है कि इसमें सलमान खान को जान से मारने के लिए पीछे पड़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का तो कोई हाथ नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को धमकी देने वाले शख्स ने 50 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की है। पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची है।
रायपुर सिविल लाइन के सीएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज हुआ है। जिसमें फिल्म स्टार शाहरुख खान को धमकी दी गई थी। इस मामले को लेकर मुंबई के बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है। पंडरी थाना क्षेत्र के एक युवक से बांद्रा पुलिस पूछताछ कर रही है जो धमकी भरे फोन कॉल से जुड़ा हुआ मामला है। बांद्रा पुलिस ने उक्त व्यक्ति से कानूनी पूछताछ करने के साथ ही उसे नोटिस भी दी है और पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है।
बताते चलें कि साल 2023 में ‘पठान’ और ‘जवान’ की बड़ी कामयाबी के बाद शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।शाहरुख खान को इन दिनों अपनी नई फिल्म के लिए बार-बार डबिंग स्टूडियो पर स्पॉट किया जा रहा है। शाहरुख खान ने हाल ही में फैंस के बीच अपना 59वां बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था।जन्मदिन के 5 दिन बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।
फिलहाल सलमान खान इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। सलमान खान को एक के बाद एक जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और इस बीच सलमान खान के को-स्टार और दोस्त शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। इस खबर से शाहरुख खान के फैंस के बीच हड़कंप मच चुका है। शाहरुख इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग की तैयारियों में लगे हुए हैं।