सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा संपन्न
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के शाहपंजा मोहल्ला स्थित उत्सव वाटिका में चल रहे श्री शिव महापुराण की कथा मंगलवार को समाप्त हो गई। कथा के आखिरी दिन पूरा पंडाल श्रद्धालुओं से भरा रहा। इस दौरान भरी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। कथा समापन पर कथावाचक रविशंकर महाराज ने भक्तों को रुद्राक्ष वितरित किया।
कथा के आखिरी दिन महाराज ने लोगों से शिव आराधना करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने शिव महापुराण के माध्यम से जीवन शांतिमय ढंग से जीने की कई बारीक बातें भक्तों को बताई। बता दें कि उत्सव वाटिका में रात में कथा और दिन में पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया गया, जिसमें नगरवासी शिवभक्त बड़ी संख्या में शिरकत किए। कथा के दौरान भक्ति भाव में डूबे श्रोताओं ने जम कर नृत्य भी किया।
कथा में मंच संचालन सुशील सेठ बागी और भुवनेश्वर मोदनवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर कथा आयोजन में सहयोग करने वाली सभी सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजन समिति से अनिल मोदनवाल, मनोज अग्रहरि, संदीप जायसवाल, रविकांत जायसवाल, धीरज पाटिल, अतुल गुप्ता, शिवेंद्र मोदनवाल आदि मौजूद रहे।